अजवायन के सेवन से लाभ Ajvain Ke Sevan ke Laabh

1. हम रात को सोते समय एक चम्मच अजवायन एक गिलास पानी मे भिगो दे. सुबह उठकर उस पानी को छानकर एक चम्मच शहद मिलाकर पी ले. इस पानी को पीने से मोटापा कम हो जायेगा.

2. अजवायन, बेर के पत्तो को पीसकर एक गिलास पानी मे उबाल ले1 उबले पानी से गरारे करने से खांसी मे आराम मिलता है.

3. एक चम्मच अजवायन को चबाकर खाने से आपका पेट खराब हो तो ठीक हो जाएगा.

4. एक चम्मच अजवायन को पीसकर शहद मे मिलाकर सेवन करने से हमारी खांसी ठीक हो जाएगी.
अजवायन के सेवन से लाभ Ajvain Ke Sevan ke Laabh
अजवायन के सेवन से लाभ 

5. एक चम्मच अजवायन को दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर दिन मे दो बार सेवन करने से आपका कमर दर्द ठीक हो जाएगा.

6. रात को सोते समय अजवायन का सेवन करने से हमारे पेट के कीड़े मर जाएगे.

7. अजवायन के तेल को गर्म करके डालने से आपके कान का दर्द ठीक हो जाएगा.


No comments:

Post a Comment