Paneer Ke Kofte | पनीर के कोफ्ते



पनीर की सब्जियों में पनीर कोफ्ता एक लाजवाब डिश है। आपके घर में जिस दिन भी पनीर कोफ्ता की डिश बनेगी देखना आपके परिवार के सदस्य कितने खुश होंगे।  तो आओ आज हम आपको पनीर की लाजवाब डिश पनीर कोफ्ता बनाना सिखाते है।  ये डिश बनाना कितना आसान है। 
 
पनीर के कोफ्ते
पनीर के कोफ्ते
सामग्री - पनीर २५० ग्राम (क्रस किया हुआ) ,२ उबले हुऐ आलू, काजू ७-८ पीस (टुकड़ा किया हुआ), किशमिश १८-२० (अच्छी प्रकार साफ की हुए), अरारोट २-३ बड़ी चम्मच, तेल- कोफ्ता तलने के लिए जरूरत अनुसार व् नमक स्वादानुसार।

तरी बनाने के लिए सामग्री- दही -१ कप, टमाटर ३-४, अदरक- १ इंच का टुकड़ा, हरी मिर्च-२, हींग १ चुटकी, तेल १-२ बड़ी चम्मच, हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच, जीरा आधा छोटी चम्मच, धनिया पाउडर आधा छोटी चम्मच, कश्मीरी मिर्च १/४ छोटी चम्मच, गर्म मसाला १/४ छोटी चम्मच, क्रीम - आधा कप व् हरा धनिया १ बड़ी चम्मच (बारीक़ कटा हुआ)
Paneer Ke Kofte
Paneer Ke Kofte
विधि- सबसे पहले पनीर को कद्दूकस करले व् आलू को छीलकर हाथों से तोड़ लें। एक बर्तन में अरारोट, पनीर, आलू  व् नमक को मिलाये।  हाथों से मसल मसलकर अच्छी तरह मिलाये। अब निम्बू के आकर का तोड़कर गोल गोल रोल बनाये , बीच में १ किशमिश व् कुछ टुकड़े काजू के डाले। इस प्रकार लगभग १५ -१६ गोले बनाये।
अब कढ़ाई में तेल गर्म करके, एक एक करके गोलों को तेल में डालकर ब्राउन होने तक तलिये। सभी गोलों को तलकर प्लेट में निकलें।

सब्जी की तरी बनाने की विधि- टमाटर को धोकर बड़े बड़े टुकड़ो में काटे।  टमाटर, हरी मिर्च व् अदरक को मिक्सी में डालकर पेस्ट बनाये। 

कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करे। तेल गर्म होने पर तेल में हींग व् जीरा डालिये जीरा ब्राउन होने पर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर चमचे से चलाये।  अब टमाटर का पेस्ट डालकर भूनिये। अब मिर्ची पाउडर को डालकर चलाये।  २-३ मिनट बाद दही डालकर मसाले को उबाल आने तक भूनिये। अब मिश्रण में क्रीम या मक्खन डालकर चलाकर तब तक भूनिये, जब तक तेल तैरता सा प्रतीत न हो। अब आवश्यकता अनुसार या १- डेढ़ कप  पानी डालकर चमचे से चलते हुए उबाल आने तक पकाये। अब तरी में गर्म मसाला व् नमक मिलाये। अब तरी में कोफ्ते डालकर मिलाये। अब गैस बंद करदे व् कुछ देर के लिए सब्ज़ी को धक कर रखे।  आपकी पनीर कोफ्ता की सब्ज़ी तैयार है। सब्ज़ी को कटोरी में डालकर धनिया से सजाकर नान , रोटी या चावल के साथ परोसे।

सुझाव- काम अरारोट डालने पर कोफ्ते टूट सकते है और ज्यादा अरारोट मिलाने पर कोफ्ते सख्त बन सकते है। 



Paneer Ke Kofte, पनीर के कोफ्ते, Kofte, कोफ्ते


YOU MAY ALSO LIKE:
पनीर की भुरजी
पनीर के कोफ्ते
कढ़ी पकोड़ा
लाजवाब शाही पनीर
आलू पूरी का जायका
तंदूर कुलचा
मटर वाले छोले

Paneer Ki Bhurji | पनीर की भुरजी



पनीर की सब्ज़ी कई प्रकार से बनाई जाती है। सभी प्रकार की पनीर की सब्ज़ी सबको भाती है।  पनीर की भुरजी लंच में पैक करने के लिए बहुत अच्छी सब्ज़ी है।  पनीर की भुरजी बनाने में समय भी बहुत कम लगता है। पनीर की भुर्जी आपके परिवार में सभी को पसंद आएगी। बच्चे लंच बचा कर लाते है तो उनको लंच में पनीर की भुर्जी के साथ परांठे दे, लंच बॉक्स खाली हे मिलेगा।  आज हम आपको पनीर की भुरजी बनाना सिखाते है। 


सामग्री -पनीर २५० ग्राम, मटर के दाने हरे वाले आधा कप, टमाटर ३ (बारीक़ कटे हुए), तेल २ बड़े चम्मच, हरा धनिया २-३ बड़ा चम्मच (बारीक़ कटा हुआ), शिमला मिर्च १ छोटी (बारीक़ कटी हुई)  हल्दी पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच, जीरा एक चौथाई छोटी चम्मच,धनिया १ छोटी चम्मच, हरी मिर्च १ कटी हुए, अदरक १ इंच का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ व् नमक स्वादानुसार।
 
पनीर की भुरजी
पनीर की भुरजी

विधि- पनीर भुरजी के लिए सबसे पहले पैन में तेल डालकर गैस पर रखे।  तेल गर्म होने पर उसमे जीरा डालकर भुने। अब आंच को धीमा करे व् तेल में अदरक, हरी मिर्च, धनिया पाउडर व् हल्दी पाउडर डालकर हल्का सा भुनलें। मसाला भुनने पर उसमे मटर के हरे दाने  डालें व् २-३ मिनट के लिए  (मटर नरम होने तक) मसाले को ढककर पकने दें।
 
Paneer Ki Bhurji
Paneer Ki Bhurji

अब ढक्क्न खोलकर मटर को दबा कर चेक करे की मटर नरम हो चुकी हों। अब इसमें शिमला मिर्च, टमाटर , लाल मिर्च पाउडर , नमक डालकर मिलाये व् ढककर २-३ मिनट तक पकने दें।  अब पनीर को कद्दूकस करके पकती सब्ज़ी में डालें व् थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छी प्रकार से मिलाये व् २ मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाये। आपकी पनीर की भुर्जी तैयार है इसको बाउल में डालकर ऊपर से हरा धनिया बुरककर परोसे। सब्ज़ी  को ज्यादा न पकाये , ज्यादा पकाने से पनीर की भुर्जी का क्रन्चीपना कम हो जाता है।  पनीर के साथ सब्जी क्रंची हो तो इसका स्वाद और अच्छा लगता है । पनीर की भुर्जी को नान, चपाती या परांठे के साथ सर्व करें। बहुत अच्छा मेल है।
Paneer Ki Bhurji, Panir ki Bhoorji, पनीर की भुरजी, पनीर, भुरजी.


YOU MAY ALSO LIKE:
पनीर की भुरजी
मशरूम और मटर की मसाला करी
कढ़ी पकोड़ा
लाजवाब शाही पनीर
आलू पूरी का जायका
तंदूर कुलचा

Matar Wale Chole Sabji | मटर वाले छोले



अधिकतर तो छोले काबुली चने के ही बनाये जाते है , लेकिन अगर सूखे मटर के छोले बनाये जाये  तो इनका स्वाद बिलकुल स्पेशल होता है। तो आइये आज हम आपको सूखे मटर के छोले बनाने सिखाते है। 


सामग्री - सूखे मटर के दाने  -२५० ग्राम, आलू -२ ,टमाटर -३, हरी मिर्च ३, खाने का सोढा १/४ छोटी चम्मच, अदरक -१ छोटा टुकड़ा, तेल २ बड़ी चम्मच, जीरा पाउडर- आधी छोटी चम्मच, धनिया पाउडर -१ छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- १/४ छोटी चम्मच, गर्म मसाला -१/४ छोटी चम्मच, हरा धनिया- १ बड़ी चम्मच (बारीक़ कटा हुआ), व् नमक स्वाद अनुसार। 
 
मटर वाले छोले
मटर वाले छोले




विधि- सूखे मटर के दानों को रात को पानी में भिगो कर रखें।भीगे हुए मटर को पानी से साफ करे व् आलू को छीलकर धो लें।  अब मटर व् आलू को कूकर में डालें साथ ही आधा छोटी चम्मच नमक व् खाने का सोढा व्  १ कप पानी डालकर कूकर को बंद करके गैस पर रख दें। कूकर में एक सिटी आने पर आंच को धीमा करदें व् मटर को ३-४ मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।  अब गैस बंद करें। 
 
Matar Wale Chole Sabji
Matar Wale Chole Sabji
अब टमाटर , हरी मिर्च व् अदरक को साफ करके मिक्सी में डालकर पेस्ट बनाये। अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाये तेल डालकर गर्म करें तेल गर्म होने पर जीरा पाउडर व् धनिया पाउडर डालकर चलाये ,अब  इसमें टमाटर अदरक का पेस्ट डालें। मिश्रण को चमचे से चलाकर  भली प्रकार भून लें। मसाले के दानेदार होने पर या जब तेल तैरता सा दिखे तो इसमें लगभग १०० ग्राम पानी, आधा चम्मच नमक, लाल मिर्च पाउडर व् गर्म मसाला  डालें।  इस मसाले की तरी में उबाल आनेपर इसमें उबले हुए मटर व् आलू को मिलाये।  अब उबाल आने पर २-३ मिनट तक पकाये।  

अब आपके मटर वाले छोले तैयार है , कटोरी में डालकर उपर से कटा हुआ धनिया बुरक कर कुलचे, नान, चपाती के साथ परोसे। 

सुझाव -इसमें निम्बू का रस डालने पर मटर के छोले का स्वाद और बढ़ जाता है।  इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज भी डाल कर परोस सकते है
 


Matar Wale Chole Sabji, Matar, Wale, Chole, Sabji, मटर वाले छोले, मटर, वाले, छोले


YOU MAY ALSO LIKE:
दाल मक्खनी
मशरूम और मटर की मसाला करी
कढ़ी पकोड़ा
लाजवाब शाही पनीर
आलू पूरी का जायका
तंदूर कुलचा
मटर वाले छोले