Suji Rava Ki Uttpam | सूजी की उत्तपम



सुबह का पौष्टिक नाश्ता गर्मा गर्म 'सूजी की उत्तपमके साथ


चार व्यक्तियों के लिए सामग्री -२ कप सूजी, १ कप दही, २-३ हरी मिर्च , १ कप बारीक़ कटी हुई का मिश्रण (प्याज, टमाटर, बंदगोभी) , आधा चम्मच लाल मिर्ची पाउडर, १ चम्मच नमक व् जरूरत अनुसार तेल लें। 

विधि- सूजी में दही मिलकर घोल बना लें , अब इसमें में बारीक़ कटी हुई सब्जियां, नमक, हरी मिर्च डालकर मिला लें , ध्यान रखे मिश्रण ज्यादा गाढ़ा न हो अगर गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा पानी डालकर मिलाये। 
 
Suji Rava Ki Uttpam सूजी की उत्तपम
सूजी की उत्तपम

अब नानस्टिक तवे को आंच पर रखे, तवा गर्म होने पर आंच धीमा कर दें, अब तवे पर मिश्रण डालकर  फैलाये , जब तवे पर मिश्रण पक जाये तो उसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सेंक लें, अब आपका गर्मागर्म उत्तपम तैयार है , इसे चटनी के साथ परोसें।
 

YOU MAY ALSO LIKE:
 पाक कला  
पेश है गुजराती दाल और दाल बाटी  
 मूंग दाल  की सब्ज़ी
रोस्ट डोसा

No comments:

Post a Comment